विजयी भव आशीर्वाद मिलते ही मंत्री ने पंडित जी को दी हजार रुपये दक्षिणा
रायपुर। युद्ध मैदानी हो या चुनावी आशीर्वाद की जरूरत कहां नहीं पड़ती। जब चुनावी जंग में प्रतिव्दंदी मजबूत हो तो भगवान की चौखट और पंडित का आशीर्वचन दोनों का महत्व बढ़ जाता है। आज कुछ इसी तरह की बानगी माना एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन के उद्घाटन के दौरान देखने को मिली। 14 एकड़ क्षेत्र में बने इस भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा महापौर प्रमोद दुबे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोचक दृश्य उस समय सामने आया जब पूजा समाप्ति के बाद राजेश मूणत पंडित जी के हाथ में 500 रुपये पकड़ाते हुए चरण स्पर्श किए। पंडित जी के मुख से तत्काल निकला विजयी भव। फिर क्या था ऐसा आशीर्वाद पाकर मूणत ने खुद को धन्य समझा और पांच सौ और निकालकर पंडित जी की तरफ बढ़ा दिया। मूणत जीत का आशीर्वाद पाकर प्रसन्नचित्त थे और पंडित जी दक्षिणा पाकर। उल्लेखनीय है कि राजेश मूणत रायपुर पश्चिम सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। जहां उनका सामना कांग्रेस के युवा योद्धा विकास उपाध्याय से था। जीत-हार का फैसला 11 को हो जाना है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024