July 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महिला अधिकारी ने डीएमसी के खिलाफ की थी झूठी शिकायत ! प्रशासन की जांच में आरोप पाए गए गलत, किसके शह पर बिछाए गए थे मोहरे पढ़िए पूरी रिपोर्ट…शोक समाचार :  पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहेONC BAR पर प्रशासन की चुप्पी पर उठा विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गीबिलासपुर कलेक्टर की अनुकरणीय पहल – पशु व जनहित में सराहनीय कदमसीएम साय ने किया ‘गौ विज्ञान परीक्षा अभियान 2025’ का शुभारंभग्रीन उद्यम की परिकल्पना को साकार करने साय सरकार दे रही विशेष पैकेज: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगनबालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव“जब कोई साथ नहीं होता… तब ‘आगाज़ इंडिया’ साथ होता है” ‘आख़िरी सफर’ — एक संवेदनशील और मानवीय पहलकोरबा मेडिकल कॉलेज में अब ‘सफाई घोटाला’ ! एक माह का टेंडर बना 6 माह का, अपात्र फर्म को काम देने की तैयारी, 100 की जगह 200 सफाईकर्मी करने की साज़िश ?रायगढ़-रायपुर NH में बिखरे मिले मवेशियों के शव तेज रफ्तार ने ली 18 गायों की जान
छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर कल पुलिस बल ने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च किया

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर में लोकसभा चुनाव का मतदान 23 अप्रैल को होना है। इससे पहले 20 को होलिका दहन और 21 को रंग का त्यौहार होली है। ऐसे में पुलिस भी अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है। पुलिस की तरफ सेआज शाम को फ्लैग मार्च कर शक्ति प्रदर्शन भी किया गया । पुलिस जवानों ने अधिकारियों के साथ अपने विभिन्न संसाधनों वाहनों के साथ फ्लैग मार्च किया।पुलिस ग्राउंड से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के मुख्यमार्गों से होकर निकला। इस दौरान पुलिस का फ्लैग मार्च देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ भी रही।
पुलिस ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्ते में ठेले, खोमचे के साथ ही दुकानदारों को अतिक्रमण न करने तथा वाहनों को बेतरबीत खड़ा न कराने की चेतावनी दी गई।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Articles

Check Also
Close