December 21, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड नहीं,फिजिकल वर्ल्ड में रखें माता-पिता : निगम आयुक्त आशुतोष पांडेयवित्त मंत्री सीतारमण ले रहीं GST परिषद की बैठक, कई विषयों पर हो रही चर्चाहेडमास्टर को पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपयेआरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्यासुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजितअपराधियों के बुलंद हौसले: चाकूबाजी के बाद सोशल मीडिया पर धमकीव्यक्तित्व विकास में सहायक है शिक्षा : लक्ष्मी राजवाड़ेजीवन में आगे बढ़ने के लिए सीखना जरूरी है : राज्यपाल डेकामुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों का होगा सामुहिक विवाहतोता तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़राजनीती

रायपुर दक्षिणः सीट बड़ी पर संघर्ष कम

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अनिरुद्ध दुबे
रायपुर। रायपुर दक्षिण ऐसी सीट है जो छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव लड़ने के कारण पूरे प्रदेश में सुर्खियों में बनी रहती है। दक्षिण सीट से इस बार कांग्रेस ने कन्हैया अग्रवाल को उतारा है। दक्षिण ऐसी सीट, जहां से पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 46 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने भी यहां से अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल लगातार छह बार विधायक रह चुके हैं और यह उनका सातवां चुनाव है। कभी रायपुर शहर सीट उनकी हुआ करती थी। परिसीमन के बाद रायपुर सीट दो से बढ़कर चार हो गई। 2008 के चुनाव में रायपुर की चारों सीटें अस्तित्व में आ चुकी थीं। तब से बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण से लड़ते आ रहे हैं और वहां से उनका यह तीसरा चुनाव है। उनके सामने कांग्रेस से हारने वालों में स्वरुपचंद जैन, राजकमल सिंघानिया, पारस चोपड़ा, गजराज पगारिया, योगेश तिवारी एवं श्रीमती किरणमयी नायक जैसे नामीगिरामी नेता रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन होने के बाद जो तीन चुनाव हुए उस पर केन्द्रित रहते हुए बात करें तो मालूम होता है 2003 के चुनाव में रायपुर उत्तर सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के गजराज पगारिया को 25 हजार 974 मतों से हराया था। फिर रायपुर दक्षिण सीट के अस्तित्व में आने के बाद उन्होंने 2008 में कांग्रेस के योगेश तिवारी को 24 हजार 939 तथा 2013 के चुनाव में श्रीमती किरणमयी नायक को 34 हजार 799 मतों से हराया। इस तरह राज्य बनने के बाद से बृजमोहन की जीत का 24 से 35 हजार के बीच बड़े अंतर से होती रही है। इस बार कांग्रेस के भीतर दक्षिण सीट को लेकर प्रत्याशी चयन का मामला इतना उलझा रहा कि अंतिम समय में कन्हैया अग्रवाल का नाम ओके करना पड़ा। जबकि दक्षिण सीट से महापौर प्रमोद दुबे, पत्रकारिता से राजनीति में आए रुचिर गर्ग एवं पार्षद एजाज ढेबर जैसे बड़े नाम चले हुए थे। बहरहाल बृजमोहन अग्रवाल एवं उनकी टीम इस बार भी उतना ही जोर लगाकर चुनाव लड़ रही है जैसा कि हर बार लड़ती रही है। कन्हैया अग्रवाल की बात है तो वे कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के नेता रहे हैं। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स जैसे व्यापार एवं उद्योग के प्रतिष्ठित संगठन में कन्हैया अलग पहचान रखते हैं। रायपुर के चर्चित इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला को लेकर जो आंदोलन चला था उसमें कन्हैया ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। सूंदर नगर के उस पार रिंग रोड पर टोल नाका को लेकर चले आंदोलन में भी कन्हैया आगे रहे थे। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो बृजमोहन अग्रवाल की राजनीति में वरिष्ठता तो है ही उनके पक्ष में काम करने वालों की टीम भी काफी बड़ी है, साथ ही संसाधनों की भी कमी नहीं है। वहीं कन्हैया व उनके साथी डोर टू डोर संपर्क करने के अलावा मोबाइल एसएमएस, वाट्स अप व फेस बुक को अपना प्रचार माध्यम बनाए हुए हैं। रायपुर शहर व उसके आसपास के आम नागरिकों की बात करें तो उनकी जिज्ञासा रायपुर पश्चिम, ग्रामीँण एवं उत्तर इन तीनों सीटों को लेकर ज्यादा है, जहां वाकई भाजपा व कांग्रेस के बीच भारी संघर्ष की स्थिति है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा
क्षेत्र के उम्मीदवार
1. बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, 2. कन्हैया अग्रवाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 3. उमेशदास मानिपुरी बहुजन समाज पार्टी, 4. डॉ. गोजू पाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, 5. मुन्ना बिसेन आम आदमी पार्टी, 6. जागेश्वर प्रसाद तिवारी छत्तीसगढ़ जनता दल यूनाइटेड, 7. नीरज सैनी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, 8. मजहर इकबाल राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, 9. मुकेश कुमार लोखंडे आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, 10. धीरज तिवारी अंजान आदमी पार्टी, 11. आत्मादास माहेश्वरी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, 12. इलियास हुसैन भारतीय सर्वजन हितेय समाज पार्टी, 13. बिसेसर बाघमार भारतीय पंचायत पार्टी, 14. रेशमलाल जांगड़े शिवसेना, 15. प्रवीण जैन अखिल भारतीय सर्वधर्म समाज पार्टी, 16. मनीष ठाकुर भारतीय ट्रायबल पार्टी, 17. भरतलाल सोनी भारत भूमि पार्टी, 18. इमरान बक्श निर्दलीय, 19. सलीम खान निर्दलीय, 20. अ. नजीर निर्दलीय, 21. मोहम्मद एजाज अहमद निर्दलीय, 22. शेख आसिफ खान निर्दलीय, 23. नईम अंसारी निर्दलीय, 24. शगुफ्ता अफरोज निर्दलीय, 25. मनीष श्रीवास्तव निर्दलीय, 26. शहाबुद्दीन निर्दलीय, 27. संतोष साहू निर्दलीय, 28. अनिल कुमार कदम निर्दलीय, 29. अब्दुल शेख नईम निर्दलीय, 30. अब्दुल रज्जाक निर्दलीय, 31. आमना बेगम निर्दलीय, 32. इमरान अली निर्दलीय, 33. मोहम्मद वकील सिद्दीकी निर्दलीय, 34. सायरा बानू निर्दलीय, 35. नुसरत बेगम निर्दलीय, 36. आशा बारले निर्दलीय, 37. मोहम्मद अहमद निर्दलीय, 38. रहीमुद्दीन निर्दलीय, 39. शंकरलाल वरन्दानी निर्दलीय, 40. रुबीना अंजुम निर्दलीय, 41. सुभाष कुर्रे निर्दलीय, 42. श्रीमती मंजू बाई यादव निर्दलीय, 43. शारिक अलमास, 44. रुमाना हुसैन निर्दलीय, 45. पवन शुक्ला निर्दलीय, 46. हबीब खान निर्दलीय
मतदाताओं की स्थिति
पुरुष 120168
स्त्री 117438
अन्य 56
कुल मतदाता 237662

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close