रायपुर की रुबीना खान बनी Miss Chhattisgarh
रायपुर। एलीट क्लब द्वारा दिल्ली में आयोजित किए गए मिस एण्ड मिसेज इंडिया कांटेस्ट में रायपुर की रुबीना खान मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रहीं। इसी के साथ स्र्बीना को मिस छत्तीसगढ़ का खिताब भी हासिल हुआ है। स्पर्धा में यह सफलता हासिल करने के बाद बुधवार को रुबीना अपने शहर रायपुर पहुंची।
पंडरी की रहने वाली रुबीना के पिता रियाजुल खान बेटी की इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि रुबीना शुरू से ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेती रही है। बचपन से ही उसे मॉडलिंग का शौक है।
एलीट क्लब दिल्ली द्वारा 17 से 19 नवंबर तक चल रहे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ग्रैंड फिनाले के बाद उन्हें फर्स्ट रनर अप मिस इंडिया का खिताब मिला है। 21 वर्षीय रुबीना राजधानी के समता कॉलोनी स्थित अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में बीबीए की छात्रा हैं। रुबीना को इस स्पर्धा में मिस ब्यूटीफुल बॉडी का खिताब भी मिला है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024