छत्तीसगढ़नेशनल

रायपुर एयर होस्टेस हत्या केस, आरोपी की आत्महत्या मामले में नया खुलासा, अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मुंबई: तीन सितंबर को रायपुर की ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओग्रे की हत्या के मुख्य आरोपी विक्रम अटवाल ने कथित तौर पर अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय अटवाल को पवई पुलिस स्टेशन की एक टीम ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया था, जब उसने 24 वर्षीय ओग्रे की अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित उसके पॉश घर में गला काटकर हत्या कर दी थी। मरोल इलाके के तुंगा के निवासी अटवाल को उसकी हिरासत रिमांड बढ़ाने के लिए शुक्रवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाना था। सुबह वह हवालात के शौचालय में गया और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे वहां अपने ही कपड़ों के साथ पाइप से लटका हुआ पाया। अटवाल के परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं, को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है और आगे की जांच चल रही है

पुलिस ने दावा किया था कि पूछताछ में अठवाल ने बताया है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने झाड़ियों में चाकू और अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए थे। इसके बाद वह घर चला गया था। मंगलवार को ही रूपल के परिजनों को पुलिस ने शव सौंपा था, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। हालांकि अब आरोपी के ही आत्महत्या कर लेने के बाद यह मामला खत्म होता दिख रहा है। विक्रम अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं। ऐसे में उसने क्यों और किस बात पर हत्या की, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस का कहना था कि विक्रम ने हत्या से तीन दिन पहले ही इतना बड़ा चाकू खरीदा था। इससे साफ है कि प्लानिंग के साथ हत्या की गई थी।

123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button