राजनांदगाव के पास ट्रक के खाई में गिरने से तीन लोगो की मौत
गिट्टी से भरा ट्रक (सीजी-09 बी-0839) बीएसपी प्लांट के लिए निकला था।
राजनांदगांव। रात साल्हेवारा क्षेत्र के रामगोलाई पहाड़ी में गिट्टी से भरा ट्रक खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को शव निकालने के लिए सीएएफ व डीएफ के जवानों को पांच घंटे रेस्क्यू चलाना पड़ा।
मध्यप्रदेश के मंडला से गिट्टी से भरा ट्रक (सीजी-09 बी-0839) बीएसपी प्लांट के लिए निकला था। साल्हेवारा के रामगोलाई पहाड़ी में मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रक सीधे खाई में गिर गया।
इस दुर्घटना में साल्हेवारा बांधाटोला निवासी कुंवर सिंह 29 पुत्र बैशाखू साहू, हीरालाल 28 पुत्र दयाराम साहू व कवर्धा लोहारीडीह निवासी खेमराज 24 पुत्र छैयालाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू दस बजे तक चला। शवों को निकालने में जेसीबी व 12 मजदूरों की भी मदद ली गई।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024