September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शिक्षक दिवस पर ‘राज्यपाल शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित होंगे 64 शिक्षकउद्योग मंत्री देवांगन ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क को दो महीने में पूर्ण करने और चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” – दिल की बीमारी से जूझ रही मासूम शांभवी गुरला का सवालदुष्कर्म के आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके को नहीं मिली जमानतरक्तदान एक महान और जीवनदायी कार्यदरिमा में 35 ग्रामीणों ने सीखा राजमिस्त्री एवं रानी मिस्त्री का हुनरअंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों को भी मिले वेतन वृद्धि का लाभ: NSUIस्मार्ट मीटर बना मुसीबत: 200 रुपए से अचानक 22 हजार का बिजली बिल…प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
छत्तीसगढ़

मोबाइल पर ऐसी तस्वीर देख पति का चढ़ गया पारा, झगड़े के बाद नाराज बीवी ने उठा लिया ये खतरनाक कदम

पार्टी का फोटो और वीडियो देख किया विवाद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक पति ने मोबाइल पर बीवी की बियर पीते तस्वीरों को देख आगबबूला हो गया और विवाद करने लगा।विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बीवी अपने पति के बेरहमी से हत्या कर दी।
यह घटना भिलाई के वैशाली नगर का है जहां एक बंद मकान में मध्य प्रदेश टीकमगढ़ निवासी रवि सिंह की मिली लाश मिली थी। एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया रवि सिंह रविवार और सोमवार की दरमियानी रात शराब के नशे में घर पहुंचा था। दरवाजा खटखटाया तो उसकी पत्नी ने नींद से उठकर दरवाजा खोला। दरवाजा खोलकर वह यह कहते हुए सोने के लिए कमरे में चली गई कि खाना निकालकर खा लो। रवि भी उसके पीछे कमरे में चला गया और उसके पास ही लेट गया। उसी समय वह अपनी पत्नी का मोबाइल चेक करने लगा। रूपा के मोबाइल में एक गल्र्स पार्टी ग्रुप में बर्थ डे पार्टी का वीडियो और फोटो था। जिसमें सहेलियों के साथ रूपा बीयर पीते हुए दिख रही थी। इस पर रवि आगबबूला हो गया और विवाद करने लगा।
चरित्र पर करता था शक
एएसपी ने बताया कि शराबी पति से रूपा त्रस्त हो गई थी। वह छह माह से काम छोड़कर बैठ गया था। घटना के दिन भी रवि उसके चारित्र पर शक करते हुए विवाद कर लिया। बीयर पीते फोटो देककर उसका शक और गहरा हो गया। विवाद करने पर रूपा ने कहा कि वह उसे तलाक क्यों नहीं दे देता। रवि ने कहा कि बच्चा मेरा है, बच्चे को मुझे दे दो और तुम चली जाओ। रूपा ने बच्चा को देने से मना किया उसे घर से निकलने को कहा।
बेरहमी से की हत्या
शराब के नशे में क्रोधित रवि ने रूपा के मुंह में एक मुक्का जड़ दिया। जिससे उसके होठों से खून गिरने लगा। रवि के इस हरकत से उसे भी गुस्सा आ गया। रूपा ने रवि को जोर से धकेला और जमीन पर गिरा दिया। सीने पर चढ़ गई और बाजू में रखे 5 किलो पत्थर की सिल को दाहिने साइड के कान के उपर सिर पर पटक दिया। जिससे मौके पर ही रवि की मौत हो गई।
किया आत्समर्पण
रूपा ने बुधवार की रात को ही पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया था। तब से पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने रवि का शव उसके भाई सगुन सिंह को सौप दिया। परिजन उसका शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए गृह लौट गए।

Related Articles

Check Also
Close