रायपुर। इधर, पूर्व विधायक गुलाब सिंह एवं वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया के छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से इस्तीफे की खबर गरमाई ही हुई है कि पिछड़ा वर्ग के नेता सूरज निर्मलकर अचानक सामने आ गए। निर्मलकर ने कहा कि मैं पहले ही अजीत जोगी का साथ छोड़ चुपके से कांग्रेस में चला गया। मेरी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पी एल पूनिया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से मूलाकात भी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि दीपावली के पहले तक निर्मलकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का झंडा उठाये चल रहे थे। समोदा, अकलतरा, मनेन्द्रगढ़, अहिवारा एवं बिलासपुर में अजीत जोगी की सभाओं में निर्मलकर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। फिर अचानक निर्मलकर जोगी केम्प में दिखना बंद हो गए। आज उन्होंने छत्तीसगढ़ टाइम्स से बातचीत में कहा कि अब मैं अपनी पूरानी मातृ संस्था कांग्रेस का हिस्सा हो गया हूं।
Related Articles

मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस : ED की कार्रवाई पर उठाया सवाल, पूछा- CM साहब कौन है, CM मैडम कौन है ?
October 13, 2022
झूठ बोलने में माहिर अजय विश्वकर्मा! अगर हिम्मत है तो साबित करो – वायरल ऑडियो में तुम्हारी आवाज़ नहीं है!
February 10, 2025
उर्जानगर कॉलोनी में वैलनेस इवेलुएशन कैंप का शिविर आयोजित
April 26, 2024