August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से पहले नक्सलियों ने किए दो आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

मोहला मुख्य मार्ग और ख्वास फड़की के पास हुआ धमाका, सुरक्षा बढ़ाई गई

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मानपुर में सभा से कुछ घंटे पहले ही रविवार को नक्सलियों ने दो स्थानों पर आईईडी ब्लास्ट किए। इसमें एक जवान घायल हो गया। नक्सलियों ने इलाके में तीन जगह विस्फोटक लगा रखे थे। इसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिले का मानपुर इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। साल 2009 में यहीं पर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। तब तत्कालीन एसपी वीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे।
चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने लगाए पोस्टर-बैनर
कांकेर और धमतरी के बाद अब नक्सलियों ने राजनांदगांव में वारदात की है। नक्सली पहले ही चुनावों के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर मानपुर क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है। यह बैनर-पोस्टर मानपुर से परगोनी के बीच जाने वाले रास्ते में लगाए गए हैं। पुलिस और जवान इनको हटाने का काम कर रहे हैं। एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रविवार शाम को मानपुर में चुनावी सभा है। इसे देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद सभा से कुछ घंटे पहले ही दोपहर में नक्सलियों ने एक के बाद एक दो सीरियल ब्लास्ट किए। जबकि तीसरा धमाका होने से पहले ही जवानों ने आईईडी बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट मानपुर मोहला मुख्य मार्ग और ख्वास फड़की के पास आईईडी से किए गए हैं। धमाके की चपेट में आकर आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है। राजनांदगांव में सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के पास है।

Related Articles

Check Also
Close