
रायपुर खाद्य विभाग की जांच टीम ने होश उड़ाने वाला खुलासा किया है. नकली माणिकचंद और सितार गुटखे का काला कारोबार का कच्चा चिट्ठा खोला है. जांच रिपोर्ट में बड़ी मात्रा में जिस गुटखा को पकड़ा गया था, वह जानलेवा साबित हुआ है. खाद्य विभाग के मुताबिक यहीं आउटर की फैक्ट्री में बनाकर पूरे छत्तीसगढ़ में बेचा जा रहा था. मौत का सामान हर गली कस्बे में पहुंचाया जा रहा था. इस पर खाद्य विभाग की जांच टीम ने होश उड़ाने वाला खुलासा किया है. मौत के सौदागर ने एक सीक्रेट फैक्ट्री खोलकर रखा था, जिसका भंडाफोड़ हो गया. वहीं नशे का सौदागर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.दरअसल, मंदिर हसौद की अवैध फैक्ट्री में बनाए जा रहे नकली माणिकचंद और सितार गुटखा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में अनसेफ यानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक निकला है. यह जानलेवा गुटखा पिछले एक साल से छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था.



