July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नगर मंत्री निहाल बने अभाविप के जिला सयोजकमुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पणलखमा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चौथा पूरक चालान पेश कियाखूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री सायचोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 जवान घायल, 4 आरोपी गिरफ्तारकोरबा में बंशीलाल महतो की जयंती पर सेवाभाव का सैलाब! कहीं वृक्षारोपण, कहीं फल वितरण — हर मोहल्ले-गांव में गूंजा डॉ. महतो का नामसंविदा पद पर भर्ती आवेदन 7 जुलाई तकछत्तीसगढ़ के पुरखा से युवा पीढ़ी ले सीख, छत्तीसगढ़ी साहित्य को मिलेगा मान : सावराज्यपाल ने मुख्य सचिव जैन को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़राजनीती

मतदाताओं में भाजपा को लेकर गजब का उत्साह- स्मृति ईरानी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के चार स्थानों पर मैं चुनाव प्रचार के लिए गई। भाजपा को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। ये इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
एकात्म परिसर में आज मीडिया से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने संचार क्रांति के महत्व को समझते हुए 40 लाख जरूरतमंद महिलाओं को मोबाइल बांटा, ताकि संवाद की दृष्टि से वे लोकतंत्र में सशक्त हों। नोनी सूरक्षा योजना के तहत 40 हजार लड़कियों को 12 वीं तक पढ़ाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने उठाई। सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को सायकल बांटी जिससे कि वे दूरदराज स्थित स्कूलों में आसानी से पहुंच सकें। केन्द्र की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत देश की साढ़े 5 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया। छत्तीसगढ़ में ही करीब 37 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। अन्नपूर्णा योजना भी महिलाओं के हित में बनी। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता बौखलाहट में महंगाई का राग अलाप रहे हैं। उनका विकास से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा।

Related Articles

Check Also
Close