रायपुर। कांग्रेस ने मतगणना दिवस को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आज राजीव भवन वरिष्ठ नेताओं व्दारा मतगणना स्थल पर मौजूद रहने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को चेताया गया कि कहां-कहां पर सावधानी बरतनी है।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, गुरुमुख सिंह होरा, डॉ. शिव कुमार डहरिया, श्रीमती किरणमयी नायक एवं राजेश तिवारी मौजूद थे। वरिष्ठ नेताओं ने टिप्स देते हुए कहा कि ईवीएम मशीन के सामने बैठने जिनकी ड्यूटी लगी है निर्धारित समय से पहले पहुंचें। अगर जगह छोड़नी है तो ईवीएम के सामने किसी को बिठाकर ही जगह छोड़ें। प्रत्येक विधानसभा में किसी अधिवक्ता को अधिकृत रूप से एआरओ बनाएं। जब तक किसी एक राउंड की मतगणना की घोषणा नहीं हो जाती, बाद वाले राउंड की मशीन को ओपन होने से रुकवाएं। जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के किसी निर्दलीय उम्मीदवार की मदद से भी गणना अभिकर्ता और एआरओ बनाए जा सकते हैं। पहचान के लिए आवश्यकतानुसार तिरंगा गमछा, टोपी और पूरा किट अवश्य दें। स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की देखरेख एवं मैंटनेंस के लिए नियुक्त इंजीनियरों की फोटोयुक्त सूची प्राप्त करें। मतगणना के दौरान नियुक्त इंजीनियरों पर नजर रखें कि वे बार-बार निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) के पास न आए। उसके हाथ में कोई मशीन या इलेक्ट्रानिक डिवाइस ना हो।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024