March 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

भाजपा की समीक्षा बैठक में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट, राजीव अग्रवाल सहित दो अन्य भाजपा नेता गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर 2 फरवरी 2019। भाजपा कार्यालय में पत्रकार से हाथापाई मामले में शनिवार की शाम भाजपा कार्यालय में जमकर विवाद हुआ। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार जहां भाजपा दफ्तर में धरने पर बैठ गए, वहीं विवाद बढ़ता देख भाजपा कार्यालय को खाली छोड़ सभी बड़े नेता वहाँ से खिसक गये। ये विवाद उस वक़्त शुरू हुआ था, जब भाजपा नेताओं की आपस में ही भिड़ंत चल रही थी। हार की समीक्षा के दौरान आपस में ही भिड़े पूर्व विधायक नंदे साहू और बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल की तस्वीर लेने के दौरान पत्रकार सुमन पांडेय से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की, जिसके बाद बीजेपी और पत्रकारों में विवाद शुरू हो गया। पत्रकारों ने इस मामले में मौदहापारा थाने में जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत 3 नेताओं पर FIR दर्ज कराया है। पत्रकार इस मामले में तीनों आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन तत्काल गिरफ्तारी ना होते देख पत्रकार नाराज़ हो गए।
इधर इस मामले ने तुरंत ही सियासी तूल भी पकड़ लिया। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में ट्वीट किया। भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि…..
वहीं अमित जोगी ने पत्रकार पर हुए हमले को लेकर ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि…
इधर नाराज़ पत्रकारों ने देर शाम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी मुलाकात की। और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ताम्रध्वज साहू ने रायपुर SP को इस बात का निर्देश दिया है कि तुरन्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इस आदेश के बाद कभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close