February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तारमां कर्मा के नाम से डाक टिकट हुआ जारी, लोगों में 1 लाख टिकट बांटेंगे तोखनमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायकाशहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ी
छत्तीसगढ़

भाजपा की समीक्षा बैठक में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट, राजीव अग्रवाल सहित दो अन्य भाजपा नेता गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर 2 फरवरी 2019। भाजपा कार्यालय में पत्रकार से हाथापाई मामले में शनिवार की शाम भाजपा कार्यालय में जमकर विवाद हुआ। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार जहां भाजपा दफ्तर में धरने पर बैठ गए, वहीं विवाद बढ़ता देख भाजपा कार्यालय को खाली छोड़ सभी बड़े नेता वहाँ से खिसक गये। ये विवाद उस वक़्त शुरू हुआ था, जब भाजपा नेताओं की आपस में ही भिड़ंत चल रही थी। हार की समीक्षा के दौरान आपस में ही भिड़े पूर्व विधायक नंदे साहू और बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल की तस्वीर लेने के दौरान पत्रकार सुमन पांडेय से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की, जिसके बाद बीजेपी और पत्रकारों में विवाद शुरू हो गया। पत्रकारों ने इस मामले में मौदहापारा थाने में जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत 3 नेताओं पर FIR दर्ज कराया है। पत्रकार इस मामले में तीनों आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन तत्काल गिरफ्तारी ना होते देख पत्रकार नाराज़ हो गए।
इधर इस मामले ने तुरंत ही सियासी तूल भी पकड़ लिया। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में ट्वीट किया। भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि…..
वहीं अमित जोगी ने पत्रकार पर हुए हमले को लेकर ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि…
इधर नाराज़ पत्रकारों ने देर शाम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी मुलाकात की। और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ताम्रध्वज साहू ने रायपुर SP को इस बात का निर्देश दिया है कि तुरन्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इस आदेश के बाद कभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close