ब्रेकिंग : अमन सिंह के खिलाफ बनी SIT की कार्यवाही पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक, सरकार को बड़ा झटका
बिलासपुर 13 फ़रवरी ।झीरम मामले पर गठित SIT को लगे झटके के बाद एक और बड़ी खबर हाईकोर्ट से आ रही है। यह खबर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निःशब्द कर सकती है। हाईकोर्ट में अब से कुछ देर पहले जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच ने अमन सिंह की ओर से पेश आवेदन पर सुनवाई करते हुए अमन सिंह के विरुद्ध गठित SIT को किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर रोक लगा दी है । अमन सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट के बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष और यूपीए सरकार में एडिशनल सॉलीसिटर जनरल विकास सिंह ने पैरवी की। हाईकोर्ट में विकास सिंह ने SIT के गठन को अवैधानिक साबित किया। जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने SIT को आगामी किसी भी कार्यवाही करने से रोक लगा दी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024