March 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विश्व हिंदू परिषद की नई कमान – अमरजीत सिंह बने कोरबा जिला अध्यक्ष, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोतएनकाउंटर में ढेर हुआ झारखण्ड का कुख्यात गैंगस्टर अमन सावहसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद मिला शवथाने में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल हुए लोगहोटल कारोबारी, राईस मिलर और कांग्रेस नेताओं के घरों से लौटे ED अफसरमहिला स्व-सहायता समूह ने कलेक्टरेट में हर्बल ग़ुलाल के विक्रय के लिए लगाया स्टॉलठगी के आरोप में पार्षद गिरफ्तारबमबारी कर गैंगस्टर अमन साव को छुड़ाने पहुंचे थे गुर्गेकिसानों ने अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर कार्यवाही करने दिया आवेदनदीदियों की होली में खुशियों का रंग
छत्तीसगढ़

बोरी पुलिस ने की जुंआ खेलने वालो पर कार्यवाही

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रविवार की देर रात छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया गया। बोरी थानाप्रभारी प्रकाश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ ग्राम ढाबा एवं अंजोरा मे दबिश दिया । जहां आधा दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे। जिसमे सड़क निर्माण मे लगी जेसीबी का चालक एवं अन्य लोग भी मौजुद थे|पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि बड़ी मात्रा में रुपये की बरामदगी नहीं हो सकी। मौके से रुपये, ताश सहित अन्य सामानों की बरामदगी हुई। काफी समय बाद जुआ खेलने वालों के खिलाफ छापेमारी किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। पुलिस की कार्रवाई से जुआ खेलने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close