बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली का शव मिला
डीआईजी रतनलाल डांगी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को घटनास्थल से एक रायफल भी बरामद हुई है। यह मुठभेड़ डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार के जंगलों में हुई है। डीआईजी रतनलाल डांगी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।