फोन टेपिंग केस, एसआईबी में पदस्थ एसआई राकेश जाट से एसआईटी करेगी पूछताछ
रेखा नायर ने सारे आरोपों को किया खारिज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फोन टेपिंग मामले को लेकर आज एसआईबी में पदस्थ स्ढ्ढ राकेश जाट को एसआईटी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं इस केस में सोमवार को एक बार फिर एसआईटी ने रेखा नायर से लंबी पूछताछ की करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक चली पूछताछ के दौरान रेखा नायर ने इंटरसेप्शन में अपनी भूमिकाओं को सिरे से खारिज कर दिया। ईओडब्ल्यू से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इंटरसेप्शन से जुड़े अहम दस्तावेजों को नायर के सामने रखा गया, जिस पर उसने पल्ला झाड़ लिया। एसआईटी ने इंटरसेप्शन का काम बखूबी किए जाने के एवज में तत्कालीन ष्ठत्र मुकेश गुप्ता की ओर से दिए जाने वाले कथित नगद इनाम से जुड़े सवाल भी रेखा नायर से पूछे, जिस पर अपने जवाब में नायर ने कहा कि वो ऐसे किसी भी नगद इनाम के बारे में नहीं जानतीं। सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों से जाहिर हो रहा है कि दिसंबर 2013 से नवंबर 2018 के बीच कई बार रेखा नायर को बेहतर काम करने के एवज में नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया था। ये आदेश हर महीने मुकेश गुप्ता के दस्तखत से जारी होते थे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024