July 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कृषकों का पंजीयन एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल से होगाराज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कियामेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर्स ब्लैकलिस्टकलेक्टर ने एतमानगर के निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का किया औचक निरीक्षणप्रवेशोत्सव में मुंडा जनजाति की संस्कृति की झलकनक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण गंभीरकांग्रेस शासनकाल के 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णयमोर गांव मोर पानी महाभियान से कांकेर में जल संरक्षण को मिला बढ़ावामंत्री राजवाड़े ने किया ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा’ अभियान का शुभारंभबस की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, चालक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़राजनीती

प्रत्याशियों को अपराधिक प्रकरणों की जानकारी प्रकाशित व प्रसारित करना अनिवार्य

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। विधानसभा चुनाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देश हैं कि चुनाव लड़ रहे ऐसे प्रत्याशी जिनके विरुद्ध सक्षम न्यायालय में आपराधिक प्रकरण दर्ज है या न्यायालय में अनिर्णित हैं अथवा ऐसे प्रकरण जिसमें किसी प्रत्याशी को अपराधी ठहराया गया हो उसकी जानकारी निर्धारित प्रारुप में बहुप्रसारित समाचार पत्रों में कम से कम तीन अलग-अलग तिथियों में विवरण मतदान की तिथि के दो दिन पहले तक प्रकाशित कराना होगा। साथ ही यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं चैनलों में भी कम से कम तीन बार प्रसारित किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक में उक्त बातें कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उपयोग होने वाली कई वस्तुओं की कीमत प्रस्तावित दर से कम की होने के संबंध में गठित समिति द्वारा उसकी दरों का निर्धारण किया जा रहा है जो शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से चर्चा में बताया गया कि चुनाव व्यय के रजिस्टर का निधारित तिथियों में निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के कार्यालय में अनिवार्य रुप से परीक्षण कराया जाए। प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के संबंध में जो भी अनुमतियां ऑनलाइन लेनी है वह निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत समय रहते आवेदन दे कर प्राप्त कर ली जाए। डॉ. बसवराजु एस. ने आगे कहा कि डाक से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को विधानसभावार अलग अलग डिब्बों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष डाले जाएंगे। इस हेतु वे मतगणना के एक दिन पूर्व तक कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय उप संचालक कृषि (प्रथम तल) में हर दिन शाम 4 बजे उपस्थित हों।

Related Articles

Check Also
Close