पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए. प्रवेश परीक्षा 9 मई को
रायपुर, 04 अप्रैल 2019/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी.पी.टी. (च्च्ज्19) और प्री.एम.सी.ए. (डब्।19) प्रवेश परीक्षा आगामी 9 मई को आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पी.पी.टी (च्च्ज्19) परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी । द्वितीय पाली में प्री.एम.सी.ए. (डब्।19) की परीक्षा अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी एवं समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री के.एस. पटले को कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024