January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मंत्री लखन लाल देवांगन बताये फ्लोरा मेक्स कंपनी को संरक्षण क्यों दे रहे : कांग्रेसछत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप : मुख्यमंत्रीसीएम साय के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभकेंद्रीय मंत्री मांडविया भविष्य की नौकरियों पर सम्मेलन में लेंगे भागपरशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजनराजधानी के डॉ. दिनेश मिश्र का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्जमहाकुंभ में ADM बनकर लिया VIP ट्रीटमेंट, कोरबा जिला प्रशासन ने किया खुलासारायपुर की सुजैन ने जीता मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताबमुख्यमंत्री ने किया वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचनमंडी में घुसकर हाथी ने खाया धान, कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खदेड़ा…
छत्तीसगढ़

नक्सली कमांडर गणपति के पद छोड़ने की चर्चा, नंबल्ला केशव का नाम उभरा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नक्सली कमांडर गणपति के पद छोड़ने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नंबल्ला केशव राव को नक्सल संगठन का नया महासचिव बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय नंबल्ला केशव के लिए गणपति ने पद छोड़ा है। हालांकि गणपति के पद छोड़ने की पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की खबर पहुंची है, लेकिन अब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। गणपति के पद छोड़ने की लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
गणपति तेलांगनान के बीरपुर का रहने वाला है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा की बड़ी घटनाओं का मास्टर माइंड भी है। नंबल्ला आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला बताया जा रहा है। नक्सल संगठन चाहता था कि कोई युवा संगठन का जिम्मा संभाले, जिसके बाद नांबल्ला का नाम सामने आया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close