नक्सली कमांडर गणपति के पद छोड़ने की चर्चा, नंबल्ला केशव का नाम उभरा
रायपुर। नक्सली कमांडर गणपति के पद छोड़ने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नंबल्ला केशव राव को नक्सल संगठन का नया महासचिव बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय नंबल्ला केशव के लिए गणपति ने पद छोड़ा है। हालांकि गणपति के पद छोड़ने की पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की खबर पहुंची है, लेकिन अब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। गणपति के पद छोड़ने की लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
गणपति तेलांगनान के बीरपुर का रहने वाला है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा की बड़ी घटनाओं का मास्टर माइंड भी है। नंबल्ला आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला बताया जा रहा है। नक्सल संगठन चाहता था कि कोई युवा संगठन का जिम्मा संभाले, जिसके बाद नांबल्ला का नाम सामने आया।