January 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पूर्व राजस्व मंत्री के इशारे पर फिर बोल गए कांग्रेसी महापौर राजकिशोर झूठ ! हो रहा करोड़ो का खेला…कोरबा: ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद पटवारियों में हड़कंप, किसानों में नाराजगीसड़क हादसे से युवक की मौत, प्रशासनिक लापरवाही पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांगबालको ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर चलाया मासिक जागरूकता अभियानपांच साल में 80000 लोगों को रोजगार देगा कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र2025 का आगाज: रायपुर में 130 नवजीवनों की गूंज, नए साल की अनमोल सौगातपिथौरा में 650 कट्टा अवैध धान जब्तनिर्वाचन आयोग समय पर कराए निकाय-पंचायत चुनाव: डॉ. महंतमोदी सरकार के निर्णयों का सीधा लाभ लघु-सीमांत किसानों को मिलेगा : भाजपाकांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव DKS में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी
नेशनल

देश को 900 आईएएस अफसर देने वाले अधिकारी शंकर देवराजन ने फासी लगाकर की आत्महत्या

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जिस व्यक्ति ने युवाओं को न सिर्फ पंख दिए बल्कि उड़ने के लिए खुला आसमान भी दिया। 900 युवाओं के सपनों को पूरा करने वाले, उन्हें जीतना सिखाने वाले शंकर देवराजन खुद जिंदगी से हार गए और फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए चेन्नई के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान शंकर IAS अकादमी के संस्थापक प्रोफेसर शंकर देवराजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को वो चेन्नई स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए। पुलिस ने उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा कि 45 वर्षीय देवराजन ने निजी कारणों से आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर शंकर देवराजन का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उनके पड़ोसी उन्हें निजी अस्पताल भी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि शंकर देवराजन अपने कोचिंग संस्थान शंकर आईएएस अकादमी के लिए तमिलनाडु सहित पूरे देश में प्रसिद्ध थे। उन्होंने साल 2004 में चेन्नई में शंकर आईएएस अकादमी की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक वो 900 से ज्यादा युवाओं को आईएएस अधिकारी बनाकर उनका सपना पूरा कर चुके हैं।
देवराजन के इस तरह से दुनिया से चले जाने से छात्रों में शोक का लहर है। शंकर अकादमी में खासतौर पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों पर खास ध्यान दिया जाता था ताकि वह सफलता हासिल कर सकें। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। कृष्णगिरी के रहने वाले शंकर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जिनका परिवार खेती करता था।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close