September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़राजनीती

दिल्ली में भूपेश ने कहा 51-52 सीटें लाएंगे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की आज दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से लंबी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बघेल ने पूरे भरोसे के साथ उनसे कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा 51 या 52 तक पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि राजनीतिक हल्कों में यही चर्चा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर एवं सरगुजा में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। यह भी माना जा रहा है कि पिछली बार कांग्रेस जहां मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर चूक गई थी, इस बार वह गड्ढा भी भरने जा रहा है। सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। कांग्रेसियो का अपना गणित कह रहा है कि इस बार उनकी 51 से 52 सीट कहीं नहीं गई है। खुद प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया इसलिए भी छत्तीसगढ़ से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं कि पिछले दो साल में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खूब दौरे कर बिखरे हुए कांग्रेस नेताओं को न सिर्फ एक कड़ी में जोड़ने का काम किया बल्कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में उत्साह भी पैदा किया। सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल से चर्चा से पहले पुनिया प्रदेश के कुछ अन्य बड़े नेताओं से भी फीड बैक ले चुके हैं। माना जा रहा है कि आज भूपेश बघेल से विस्तृत चर्चा हो जाने के बाद पुनिया जल्द कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी के समक्ष छत्तीसगढ़ की स्थिति को सामने रखेंगे।

Related Articles

Check Also
Close