August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

तीसरे दिन में दुसरी एफाईआर आईपीएस मुकेश गुप्ता व राजनेश सिंह पर हुई दर्ज

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । प्रदेश के बहुचर्चित आईपीएस में का नाम रहा है, मुकेश गुप्ता। विवादों में फसते चले जा रहें है तीसरे दिन में यह इनकी दुसरी एफाईआर दर्ज हुई है ईओडब्लू और एसीबी में जैसे संस्थानों में यह काम कर चुके है
देर रात जो ACB और EOW ने एक और एफआईआर की है, इस मामले में भी वही धाराएँ है जो कि पिछली एफाईआर में हुई थी।
जो धाराएँ लगी है उसका मतलब किसी की सरकारी पदों में रहते हुए मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह ने लोक सेवक के दायित्वों के तहत कार्य नही किया, जो कार्यवाही की उससे किसी को लाभ पहुँचाने के लिए पद का दुरुपयोग किया, अदालत मे झूठा साक्ष्य प्रस्तुत किया एफआईआर के अनुसार मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर आरोप है कि उन्होने दस्तावेज़ो में कूट रचना की और इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सहारा और उनसे छेड़छाड़ की।
गौरतलब है की वीरेंद्र पांडेय ने शिकायत की थी की पैसे लेकर अपराध को दर्ज करने या ना करने का निर्धारण करते थे, कई बार पैसे लेने पर एफआईआर तक फाड़ दी जाती थी, विरेंद्र पांडेय ने करीब सप्ताह भर पहले अभिलेख समेत शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी थी, वहीं दो अन्य शिकायतें ननकी राम कँवर ने भी सीएम भूपेश बघेल को सौंपी थी।

Related Articles

Check Also
Close