जैनम बिल्डर्स के पार्टनर्स के खिलाफ वारंट
पार्टनर्स में त्रिलोचन्द, दिनेश, पुष्पा देवी और जितेंद्र, 2018-19 मैं ही इनके खिलाफ 8 मामले लंबित
रायपुर। शहर के प्रतिष्ठित जैनम बिल्डर्स के पार्टनर्स उसके खिलाफ रायपुर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट चेक बाउंस के दो मामलों को लेकर है। 2018-19 में जैनम बिल्डर्स के पार्टनर के खिलाफ चेक बाउंस स्कूल 8 मामले हैं। दो मामलों में बिलासपुर हाई कोर्ट के निर्देश के पालन करते हुए रायपुर कोर्ट ने बिल्डर्स के पार्टनर के खिलाफ वारंट जारी किया है। जैनम बिल्डर्स के खिलाफ शांति बाई जैन एवं श्वेता जैन ने पराक्रम लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस का मामला प्रस्तुत किया था। जैनम बिल्डर्स की ओर से किसी भी पार्टनर्स ने कोर्ट में परिवाद का जवाब नहीं दिया। कोर्ट के सम्मन स तामिली के बाद भी बिल्डर्स का कोई भी प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। तब जेएमएफसी नम्रता नोरगे ने 21 मई 2019 को जैनम बिल्डर के चारों पार्टनर्स के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इसमें दिनेश रामपुरिया, तिलोकचंद रामपुरिया, पुष्पा देवी रामपुरिया व जितेंद्र रामपुरिया शामिल है। इन सभी के खिलाफ 2018 19 में रायपुर के विभिन्न कोर्ट में कुल 8 चेक बाउंस के मामले पेंडिंग है।
क्रमांक प्रकरण क्रमांक पक्षकार
1. 7097/18 – हंसमुख डागा विरुद्ध जैन बिल्डर्स 2. 6095/18 – जैन ट्रेडर्स विरुद्ध जैनम बिल्डर्
3. 5808/18 – वर्षा गट्टानी विरुद्ध जैनम बिल्डर्स
4 . 5596/18- सुदेश कुमार विरुद्ध जैनम बिल्डर्स
5 . 2444/ 18- दीक्षित दुआ विरुद्ध जन्म बिल्डर्स
6. 110/19 – सरोज देवी नत्थानी विरुद्ध जैनम बिल्डर्स
7. 2377/19 – शांति बाई जैन विरुद्ध जैनम बिल्डर्स 8. 2376/ 19- श्वेता जैन विरुद्ध जैन बिल्डर्स
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024