जवाहर बाजार के कारोबारियों को निगम सालभर में देगा दुकान
रायपुर । मालवीय रोड स्थित जवाहर बाजार में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग विद कॉम्प्लेक्स को लेकर नगर निगम और यहां के दुकानदारों के विवाद गरमाया हुआ है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस इमारत का निर्माण करवा रहा है। निर्माण के दौरान यहां 27 दुकानों का अड़ंगा था। इन्हें खाली करवाने के लिए जोन 4 आयुक्त ने 12 दुकानदारों को नोटिस थमा दिया। अब सभी दुकानदारों को नोटिस नहीं जारी होने को लेकर विवाद हुआ। निगम ने शेष 15 को भी नोटिस थमा दिया। जब शुक्रवार की सुबह निगम अमला दुकानों को तोडऩे पहुंचा तो हंमागा खड़ा हो गया। दुकानदारों का कहना था कि उन्हें स्मार्ट सिटी लिमिटेड समय सीमा बताए कि निर्माण कितने दिनों में पूरा होगा। इसे लिखित में दें। विवाद बढ़ता चला गया। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी दुकानदारों के समर्थन में आ गए। तय हुआ कि शाम को निगम आयुक्त के सामने चर्चा होगी। शाम को इस बात से सुलह हुई कि निगम 365 दिन यानी साल भर में दुकानें बनाकर देगा। व्यापारी इससे राजी हो गए। दूसरी तरफ निगम ने इनकी दुकान का सामान रखने के लिए सुभाष स्टेडियम की दुकानों के ताले खोल दिए हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024