December 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड नहीं,फिजिकल वर्ल्ड में रखें माता-पिता : निगम आयुक्त आशुतोष पांडेयवित्त मंत्री सीतारमण ले रहीं GST परिषद की बैठक, कई विषयों पर हो रही चर्चाहेडमास्टर को पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपयेआरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्यासुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजितअपराधियों के बुलंद हौसले: चाकूबाजी के बाद सोशल मीडिया पर धमकीव्यक्तित्व विकास में सहायक है शिक्षा : लक्ष्मी राजवाड़ेजीवन में आगे बढ़ने के लिए सीखना जरूरी है : राज्यपाल डेकामुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों का होगा सामुहिक विवाहतोता तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
खेल

कोहली ने पुरे किये 10,000 रन , टुटा सचिन का रिकॉर्ड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

विशाखापत्तनम। भारत और विंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज के दूसरे वन-डे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
कप्तान कोहली ने इस मैच बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के 10 हजार रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
कोहली ने 213 मैचों की 205 पारियों में 36 शतकों और 49 अर्धशतकों की मदद से 10 हजार रन पुरे किए।
भारत का चौथा विकेट धोनी के रूप में गिरा। धोनी 20 रन बनाकर मेकॉय के शिकार हुए। भारत का स्कोर 40.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 222 रन।
ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने का कप्तान कोहली ने रायडू के साथ साझेदारी कर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन यह साझेदारी नर्स ने रायुडु आउट कर तोड़ दी। रायुडू ने 80 गेंदों पर 73 रन बनाए।
भारत का दूसरा विकेट नौवें ओवर में शिखर धवन के रूप में गिरा। शिखर धवन को नर्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 29 रन बनाए। भारत का स्कोर 8.4 ओवर में 40/2
भारत का पहला विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद में ही गिर गया, जब रोच की गेंद पर हेटमायर ने रोहित शर्मा को लपक लिया। रोहित ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।
भारत ने टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है, जिसमें खलील अहमद के स्थान पर कुलदीप यादव को अंतिम 11 में मौका दिया गया है।
भारत ने टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है, जिसमें खलील अहमद के स्थान पर कुलदीप यादव को अंतिम 11 में मौका दिया गया है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close