December 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
खेल-खेल में बच्चे सीख रहे गणित की जटिल आकृति, सिद्धांत और प्रमेयदिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांग्रेस केवल धक्कामुक्की और धमकीबाजी कर रही है:किरण देवप्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कुवैत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरासुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर सेना द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया गयाबच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड नहीं,फिजिकल वर्ल्ड में रखें माता-पिता : निगम आयुक्त आशुतोष पांडेयवित्त मंत्री सीतारमण ले रहीं GST परिषद की बैठक, कई विषयों पर हो रही चर्चाहेडमास्टर को पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपयेआरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्यासुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजितअपराधियों के बुलंद हौसले: चाकूबाजी के बाद सोशल मीडिया पर धमकी
छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस को बिना आपस में लड़ाए चैन नहीं मिलता – मोदी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे चार साल, 15 साल का हिसाब मांगने वाले पहले अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब तो देश को दें। मोदी अम्बिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 
अंबिकापुर में हुई सन 2013 की सभा की याद करके मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों ने तब जो लालकिला की प्रतिकृति बनाई थी, कांग्रेस के नेताओं ने उसकी जमकर चर्चा भी की और मजाक भी बनाया। उस लाल किले के सभा-मंच पर मोदी का भाषण हुआ तो दिल्ली वालों की नींद हराम हो गई। उन्हें यह हजम नहीं हुआ। पर यह देश के लोकतंत्र का ही प्रभावी परिणाम है कि एक गरीब मां का बेटा, एक चाय वाला असली लाल किले तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कलाकारों का मजाक उड़ाने वालों को सजा देने का मौका आ गया है। प्रधानमंत्री ने प्रथम चरण के भारी मतदान की जमकर सराहना करते हुए मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि एक ओर मौत का खेल चल रहा था, ऊंगली काट देने की धमकी दी जा रही थी तो दूसरी तरफ लोगों ने समृद्धि, विकास और शांत छत्तीसगढ़ के लिए भारी मतदान करके जवाब दिया। दुनिया में भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध किया। यह भारी मतदान दूसरे चरण के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा।
भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को गांव-गरीब के गलियारों तक गहरी बताते हुए मोदी ने कहा कि झूठ और खोखले वादों की राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र है, जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के ठोस काम करके हर आदमी के चहुंमुखी कल्याण के काम करने में विश्वास रखती है। हमने चार सालों और छत्तीसगढ़ में 15 सालों में कर दिखाया है। हमने गांव-शहर, मेरे-तेरे, अपने-पराए, बिरादरी जैसे तमाम भेदभाव से ऊपर उठकर सबका साथ-सबका विकास मंत्र लेकर काम किया है और आगे भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना और आयुष्मान भारत योजना की चर्चा भी करते हुए मोदी ने एक बार फिर नोटबंदी के फैसले को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि बोरों भरे नोट, बिस्तर-तकियों में छिपे नोट बाहर निकलते ही विपक्ष के लोग जार-जार आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों के तब के मुखिया दिग्विजय सिंह और अजीत जोगी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अपनी घोषणाओं पर अमल तो दूर अपने घोषणा पत्र के 62 फीसदी बिंदुओं को पढ़ा तक नहीं था। आज कांग्रेस के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में भाषण झाड़ रहे हैं! वे कह रहे हैं कि रमन सिंह को ये करना था- वो करना था, ये नहीं किया-वो नहीं किया। उन्होंने कहा कि, मैं पूछता हूं कि आपको  यह ज्ञान कब हुआ? जब आप सत्ता में थे, तब आपने क्यों नहीं ये काम करा लिए? उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य की मांग को लटकाए रखा पर हमारे श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए राज्य बनाने में तनिक भी देर नहीं लगाई। दरअसल कांग्रेस को भाई-भाई को आपस में लड़ाए  बिना चैन नहीं मिलता। कांग्रेस की घोषणाओं और वादों पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें पता है कि सत्ता में आना तो है नहीं, इसलिए चाहे जैसे वादे कर रहे हैं, जो खोखले ही सिद्ध होंगे। हमने किसानों-गरीबों की भलाई के लिए ठोस और स्थायी काम किए ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य संवर सके। 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व देश और उसकी  सत्ता पर अपना एकाधिकार मानता है और उसके राज दरबारी-राग दरबारी एक ही परिवार के गीत गाते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी कि लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री न सही, अपनी पार्टी का अध्यक्ष ही सिर्फ एक कार्यकाल के लिए एक परिवार से बाहर के व्यक्ति को बनाकर दिखा दे।  एक चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाने का पूरा यश देश की जनता को जाता है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कामों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक गरीब ही गरीब की पीड़ा को समझ सकता है। गाली-गलौज करना कांग्रेस का चरित्र है और जनता की सेवा करना भाजपा का संकल्प है। उन्होंने एक बार फिर दूसरे चरण में भारी मतदान कर भाजपा को जिताने की अपील की।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close