March 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 12 मार्च से, अधिसूचना जारीभूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा : उमेश पटेलसमूह की महिलाएं पलास, गुलाब एवं पुदीने के पत्तों से बना रही हर्बल गुलालसीएम साय ने चंदखुरी पहुंचकर माता कौशल्या की पूजा-अर्चना कीअब छत्तीसगढ़ को न्यूक्लियर पावर से भी मिलेगी ऊर्जा…पटाखा गोदाम में लगी आग: 3 बच्चों समेत 5 की मौत…गरियाबंद में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणवृन्दावन में बांके बिहारी संग भक्तों ने खेली होलीED की रेड के बाद विधानसभा में हंगामा, निलंबित विधायक बाहर गाने लगे गानाभूपेश के घर पर ईडी की रेड, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई…
छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस की अंतिम लिस्ट आने में कुछ ही घंटे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बचे हुए 18 कांग्रेस प्रत्याशियों की दिल्ली से लिस्ट जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का आज सुबह दिल्ली से रायपुर लौट आना इस बात का संकेत है कि सभी नाम फाइनल हो चुके। घोषणा की औपचारिकता बाकी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा पूरे 90 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी। पूरे प्रदेश की नजर रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर एवं कोटा सीट पर टिकी है, जिन्हें लेकर प्रश्न बना हुआ है कि आखिर यहां सेे कांग्रेस से कौन मैदान में होगा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी अपनी तय 55 सीटों में से 54 में प्रत्याशी घोषित कर चुकी। उसे भी कोटा सीट की घोषणा का इंतजार है। कांग्रेस की सूची आने के बाद ही कोटा से जोगी कांग्रेस का कैंडिडेट तय होगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close