‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो अॉन एयर हो चुका है और लोगों को अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी पसंद आ रही है। अभी तक ‘कोमोलिका’ के किरदार से पर्दा नहीं उठाया गया था। अब एक प्रोमो के आधार पर यह बात सामने आई है कि हिना खान इस किरदार को निभाएंगी।
दरअसल, हाल ही में एकता कपूर ने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें हिना खान की जबरदस्त एंट्री देखी जा सकती है। इसको शेयर करते हुए वे लिखती हैं कि, बिहार का बेवागपन और बंगाल की अदा…वेलकम हिना खान कोमोलिका। पिछले दिनों कुछ प्रोमो जारी किए गए थे लेकिन उसमें यह बात स्पष्ट नहीं हो रही थी कि आखिरकार कोमोलिका के किरादर में कौन होंगी। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की हिंट जरूर दी थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024