September 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा का काला शुक्रवार : तीन मासूमों की जल समाधि, पुलिस परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़ – सत्ता का चेहरा गायब ! तालाब की लहरों ने बुझा दिए चिराग, माताओं की सिसकियों में डूबा पूरा पुलिस महकमा – इंसानियत पर खड़े हुए सवालरायगढ़ मेरा परिवार, मैं अपने परिवार से मिलने आया हूँ : मुख्यमंत्री सायविधानसभा अध्यक्ष मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन का करेंगे लोकार्पणड्रग्स पार्टी कराती थी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल, 4 बड़े शहरों का नाम बतायामुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया, युवा मसीह समाज ने पिलाया शरबतBIG BREAKING : कोरबा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की मौतधमतरी जिले में सौर सुजला योजना-किसानों की खुशहाली का नया सूरजपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंत्रालय में कामकाज संभालाबाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की खास पहलऔद्योगिक कारखानों के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी
छत्तीसगढ़

कल रायपुर जिले में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । छत्तीसगढ़ में जिले भर में 10 मार्च से 12 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। 10 मार्च को 35 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की सफलता के लिए राज्य में 14395 स्थाई टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। जिसके तहत टीकाकरण दल, वेक्सीनेट और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। तीन दिवसीय आयोजन के तहत 10 मार्च को बूथ पर खुराक दी जाएगी और जो बच्चे खुराक से छूट जाएंगे उन्हें स्वास्थ्यकर्ता 11 और 12 मार्च को घर जाकर दवा पिलाएंगे।
जिले भर में 10 मार्च से 12 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन बूथ पर व अगले दो दिवस घर घर जाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान में महिला एवं बाल विकास और पंचायत विभाग को भी शामिल किया गया है। रायपुर में भी 5 वर्ष तक के 3 लाख बच्चों को आयोजन में शामिल किया जाता है।
बता दें कि विश्व से पोलियो उन्मूलन के तहत राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो दिवस का आयोजन 10 मार्च को होने जा रहा है। 2011 में अंतिम पोलियो का प्रकरण सामने आया था, मगर भारत ने इस बीमारी पर तेजी से काबू पाया और 2014 में भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया। भारत में पोलियो फिर पैर ना पसारे इसके तहत ही लगातार हर साल अभियान चलाया जाता है। 10 मार्च के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस दिन राज्य में 35, 98 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close