March 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

कल नौतपा का अंतिम दिन, एक सप्ताह तक गर्मी से नहीं

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। राजधानी में शनिवार को बादल छाए रहे। अधिकांश क्षेत्रों में इसके कारण धूप का असर कम दिखा, लेकिन गर्मी में कोई कमी नहीं आई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के दुर्ग, रायपुर संभाग में एक दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है। हालांकि ऊपरी हवा के चक्रवात का असर रहेगा, कुछ स्थानों पर अंधड़ भी चल सकता है।
नौतपा में आठवें दिन, दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद बीच-बीच में शाम को घने बादल और आंधी से थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि धूल के साथ तेज आंधी से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो जा रहा है। दोपहर को गरम हवा के थपेड़े चल रहे थे। कल नौतपा का आखरी दिन है लेकिल मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान में कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है। तापमान में कमी चक्रवात के कारएा 7 जून के बाद देखने को मिल सकती है।
अभी देश में मानसून ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली ने देश में 96 से 104 फीसद बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तत्काल बाद रायपुर स्थित लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने भी मानसून को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ में तीन महीनों में 1100 मिमी बारिश होती है, इस साल भले ही मानसून में देरी हो रही है, मगर बारिश सामान्य या इससे अधिक होगी। प्रदेश में मानसून 15 जून के करीब पहुंचेगा, रायपुर में 20 जून के आसपास। मगर इसके पहले धरती अच्छी तपेगी। तापमान ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है जो 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। जून में वैसे भी तापमान 43-44 डिग्री के करीब रहता है। हालांकि कल बिलासपुर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रहा और रायपुर का 43.5 डिग्री। रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक, न्यूनतम तापमान 30.25 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close