December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
वार्ड क्रमांक 16 में विद्युतीकरण कार्य का पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने किया  भूमि पूजन स्पाइक होल के चपेट में आकर घायल हुआ जवानमुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में इलाजस्वरोजगार घटक में महासमुंद को मिला राज्य में प्रथम स्थानजवानों ने 15 आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूजसनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तारप्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है : राज्यपालहमर हटरी का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभट्रक में लगी आग, 100 बोरी धान जलकर खाककायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार : सम्मानित हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी
छत्तीसगढ़

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सर्वे के आदेश किसानों को दी जाएगी सहायता राशि

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलें खराब हुई हैं। लगातार इस आशय की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों से किसानों की फसलों को हुई क्षति की पूरी जानकारी मंगाई है। साथ ही प्रभावित किसानों को सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिए हैं। भूपेश बघेल सरकार लगातार किसानों को राहत देने का काम कर रही है। ऋणमाफी और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद अब किसानों को अकस्मात हुए नुकसान में राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने कलेक्टरों को चि_ी लिखकर राज्य के कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की जानकारी मंगाई है। कलेक्टरों से कहा गया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम से रबी फसल की क्षति का आकलन कराएं। साथ ही 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को सहायता राशि के भुगतान करने को कहा गया है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close