एनएमडीसी रायपुर एयरपोर्ट पर मे लगाएगा विवेकानंद की मूर्ति
रायपुर । माना विमानतल रायपुर के निवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुरोध पर नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एनएमडीसी रायपुर एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने के लिए तैयार हो गया हैं। इस मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट होगी एवं ब्रोंज की होगी इसमें कुल लागत 10 कराेड रुपए की होगी इसे बनने में 5 से 6 महीने लगेंगे। इस मूर्ति का वजन 6:30 से 7 टन के बीच होगा। कास्टिंग की मोटाई 6 मिलीमीटर से 8 मिलीमीटर के बीच की होगी। इसमें 85% कॉपर 5 परसेंट इन 5 परसेंट जिंक और पांच परसेंट लीड उपयोग में लाया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह कि इसे बनाएंगे भारत के जाने-माने शिल्पकार राम वी सुतार जो कि पूर्व में 522 फीट ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभभाई पटेल की बनाई है। जिसकी केवड़िया गुजरात में हाल में ही अनावरण की गई थी ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024