July 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आदिवासियों को गाय देगी सरकारअजगर ने खेत में 14 अंडे दिए, वन विभाग ने निगरानी में रखाकृषकों का पंजीयन एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल से होगाराज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कियामेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर्स ब्लैकलिस्टकलेक्टर ने एतमानगर के निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का किया औचक निरीक्षणप्रवेशोत्सव में मुंडा जनजाति की संस्कृति की झलकनक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण गंभीरकांग्रेस शासनकाल के 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णयमोर गांव मोर पानी महाभियान से कांकेर में जल संरक्षण को मिला बढ़ावा
छत्तीसगढ़राजनीती

एक बार जोगी को सीएम बना भुगत चुके अब और नहीं-भूपेश

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दो टूक शब्दों में कहा कि अजीत जोगी को एक बार मुख्यमंत्री बनाकर भुगत चुके अब और नहीं। उल्लेखनीय है कि आज ही मीडिया में अमित जोगी का बयान आया है-  जो अजीत जोगी को सीएम बनाएगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे।
भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल जगदलपुर में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर तीन लोग पहुंच गए थे। कलेक्टर का बयान सामने आया है कि वो जियो कंपनी का टॉवर सुधारने गए थे। क्या जियो कंपनी को कानून हाथ में लेने का अधिकार है। उन तीन में से एक भाग गया, दो पकड़े गए। भाजपा इस पर मौन क्यों है। क्या इन सब गतिविधियों को भाजपा का मौन समर्थन था। निर्वाचन आयोग को इस घटना को संज्ञान में लेना चाहिए। कलेक्टर-एसपी को तलब किया जाना चाहिए। 11 तरीख को किस तरह का जनादेश सामने आना है भाजपा भांप चुकी है, इसीलिए जोड़-तोड़ में लगी हुई है। बघेल ने कहा कि मतगणना को प्रभावित करने किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश ना हो। हमारे कार्यकर्ता हर जगह तैनात हैं। 11 तारीख दूर नहीं। हमारी अब भी चेतावनी है कि कोई भी अधिकारी भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश ना करें। उन्हें संविधान के तहत दंडित होना पड़ेगा। कुछ मुट्ठी भर अफसर हैं जो इस तरह के काम में लगे हुए हैं।

Related Articles

Check Also
Close