August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
मनोरंजन

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अनोखी उप‍लब्धि हासिल की है और बाहुबली 2 जैसी फिल्म के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अभी भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। मणिकर्णिका और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उरी के आ रहे हैं और यह फिल्म अद्‍भुत प्रदर्शन कर रही है।
उरी ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार 3.43 करोड़ रुपये, शनिवार 6.53 करोड़ रुपये और रविवार 8.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 24 दिनों में भारत से यह फिल्म 189.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
उरी ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। बाहुबली 2 जैसी विशालकाय ब्लॉकबस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने 23 (6.53 करोड़ रुपये) और 24 वें दिन (8.71 करोड़ रुपये) सर्वाधिक कलेक्शन करने का कीर्तिमान बनाया है।
बाहुबली ने 23वें दिन 6.35 करोड़ रुपये और 24वें दिन 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि कुल कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 बहुत आगे है।
उरी ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 37.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि उरी ने तीसरे सप्ताह में संजू (तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये), पद्मावत (तीसरे सप्ताह में 31.75 करोड़ रुपये) और सिम्बा (तीसरे सप्ताह में 20.06 करोड़ रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया है।
फिल्म 200 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है और फिल्म ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से फिल्म उद्योग को चकित कर दिया है।

Related Articles

Check Also
Close