March 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
मनोरंजन

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अनोखी उप‍लब्धि हासिल की है और बाहुबली 2 जैसी फिल्म के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अभी भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। मणिकर्णिका और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उरी के आ रहे हैं और यह फिल्म अद्‍भुत प्रदर्शन कर रही है।
उरी ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार 3.43 करोड़ रुपये, शनिवार 6.53 करोड़ रुपये और रविवार 8.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 24 दिनों में भारत से यह फिल्म 189.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
उरी ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। बाहुबली 2 जैसी विशालकाय ब्लॉकबस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने 23 (6.53 करोड़ रुपये) और 24 वें दिन (8.71 करोड़ रुपये) सर्वाधिक कलेक्शन करने का कीर्तिमान बनाया है।
बाहुबली ने 23वें दिन 6.35 करोड़ रुपये और 24वें दिन 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि कुल कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 बहुत आगे है।
उरी ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 37.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि उरी ने तीसरे सप्ताह में संजू (तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये), पद्मावत (तीसरे सप्ताह में 31.75 करोड़ रुपये) और सिम्बा (तीसरे सप्ताह में 20.06 करोड़ रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया है।
फिल्म 200 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है और फिल्म ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से फिल्म उद्योग को चकित कर दिया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close