November 8, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने मांगी मुरादआपस में भिड़े ASI: एक का टूटा हाथ, दूसरे का दांत, दोनों लाइन अटैच…सीएम साय ने कांग्रेस पर लगाए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपजाब कार्ड अपडेट करते हुए कार्यस्थलों पर मनाया गया रोजगार दिवसफांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हाथ और पीठ पर मिले निशान..जांच में जुटी पुलिसपार्षद नरेंद्र देवांगन पहुंचे विभिन्न छठ घाट, दिया अर्घ्य, व्रतियों को दी शुभकामनाएंइस बार सबसे ज्यादा चली पूजा विशेष ट्रेनेंस्ताचल के सूर्य को अर्घ्य देने कोरबा के छठ घाटों में उमड़ा आस्था का रेलावोरा ने छठ मैया से सुखसमृद्धि की कामना कीमुठभेड़ में जवानों से लूटे गए 11 हथियारों की पहचान, जिस मदनवाड़ा में एसपी हुए बलिदान
नेशनल

इस बार नया प्रधानमंत्री चुनना होगा, पुराना फेल : अखिलेश यादव

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में अयोध्या और बाराबंकी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि अब नया प्रधानमंत्री चुनना होगा। पुराने प्रधानमंत्री फेल हो चुके हैं। नोटबंदी और जीएसटी उनकी असफलता का प्रमाण है। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आय दुगनी करने व लागत डेढ़ गुना मुनाफा देने का वादे का क्या हुआ, मिला आपको।
बाराबंकी शहर के बड़ेल में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री की ‘ठोको नीति’ से न जाने कितने परिवार प्रताड़ित हुए हैं। ठोको नीति से क्या कानून व्यवस्था ठीक होती है। पुलिस आम लोगों को ठोकती है और आम लोग जब मौका पाते हैं तो पुलिस को ठोक देते हैं। इसलिए अब जनता की बारी ठोकने की है, चौकीदार व ठोकीदार को हटाएं।
उन्होंने कहा कि होशियार रहें जो पहले चाय वाला बनकर आए थे अब चौकीदार बनकर आए हैं। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर यादव ने कहा कि हमने उनका बाराबंकी व अन्य स्थानों का भाषण सुना है। अब वह बात नहीं जो पिछली बार थी। चेहरे पर मायूसी है और कार्यकर्ता भी मायूस दिख रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि चौकीदार की चौकी ले लो।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close