March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मानहोली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, छग वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसलाआमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई, दो बोरवेल वाहन जब्तपंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता…CGPSC प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी, 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाईअंधेरे में जीवन बिता रहे ग्रामीणों को अब लालटेन से मिली छुटकारारायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद, हवाला का शक14 मार्च को मदिरा दुकान रहेगा बंदभारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारीसतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फील्ड में सही तरीके से लागू करना है : संभागायुक्त
नेशनल

अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, 8 घायल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अमृतसर। अमृतसर के निरंकारी भवन में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अमृतसर के राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सतसंग डेरा पर सत्संग समागम चल रहा था और इसी दौरान मोटरसाईकल सवार तीन अज्ञात लोगों ने बम फेंका।
इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने और कईं अन्य के घायल होने की सूचना है। सत्संग के समय यहां हजारों लोग मौजूद थे। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। घायलों के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है।
गुरदासपुर में मूसा और उसके साथी आतंकियों के पोस्टर दिवारों पर चस्पां कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे इन आतंकियों के बारे में कोई भी खबर मिले, तुरंत बताएं।
इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close