अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रायपुर वृंदावन हाल में छत्तीसगढ़ महिला दिवस पर लाहोटी मित्र मंडल द्वारा सद्भावना सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ ।,,,,

सुयश महिला प्रतिभा सम्मान,” से कोरबा की जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय कवित्री डॉक्टर श्रीमती अंजना सिंह वृंदावन हॉल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए
,”सुयश महिला प्रतिभा सम्मान,” से सम्मानित किया गया ।
जिसके आयोजक डायरेक्टर डाक्टर मनोज लहोटी ,डॉक्टर श्वेता लाहोटी, सुयश हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ डायरेक्टर के मुख्यआथित्य में सम्पन्न हुआ।
विशेष अतिथि श्रीमती सविता जग्गी , समाजसेवी श्री रविंद्र सिंह, श्री नंदकुमार वर्मा ,धर्मेंद्र दुर्गा जी, हीरानंद दुल्हनि जी ,श्री राजेंद्र सेठिया जी, यह सभी समाज से भी विशेष संस्थाओं के विशेष गणमान्य के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संचालन संस्था के संरक्षक छबि लाल सोनी, जी, संयोजक लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी ओर अन्य रायपुर के गणमान्य उपस्थित थे।
अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने के लिए 108महिलाओं ओर 51सेवाभावी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।