अंडरब्रिज बनाने रेलवे को भेजे प्रस्ताव,सार्वजनिक उपक्रमों के बीच कार्यों में समन्वय बनाने कलेक्टर ने बुलाई संयुक्त बैठक
बिलासपुर । कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रशासन, रेलवे, एसईसीएल, एनटीपीसी और नगर निगम की संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप चौक से तिफरा तक यातायात के दबाव को कम करने पर चर्चा हुई। डॉ अलंग ने रेलवे के अधिकारियों से तिफरा रेलवे क्रॉसिग पर अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि यदि रेलवे क्रॉसिग पर अंडरब्रिज बनाया जाता है तो कब तक तैयार हो सकता है और यातायात पर क्या असर पड़ेगा। रेलवे के अधिकारियों ने तिफरा क्रॉसिग में अंडरब्रिज बनाने को लेकर तकनीकि सहमति व्यक्त की और कहा कि 9 माह में अंडरब्रिज तैयार किया जा सकता है। अंडरब्रिज बनने से महाराणा प्रताप चौक से तिफरा तक ट्रैफिक बहुत ही स्मूथ हो सकता है। कलेक्टर डॉ अलंग ने नगर निगम अधिकारियों को तिफरा रेलवे क्रॉसिग पर अंडरब्रिज का प्रस्ताव रेलवे का भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को बुधवारी स्थित रेडक्रॉस की मेडिकल दुकान को विस्तारित करने के लिये समन्वय बनाने के लिये कहा। नगर निगम के अधिकारियों ने रेलवे क्षेत्र के चुचिहापारा में सीवरेज और अमृत मिशन योजना के पाईप बिछाने के लिये रेलवे का सहयोग मांगा जिस पर
कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को सहयोग देने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और नगरीय प्रशासन विभाग को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। सार्वजनिक उपक्रम के एसईसीएल और एनटीपीसी को सीएसआर के तहत प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये।बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने एसईसीएल और एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि भारी वाहनों से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस की हाईवे पेट्रोलिग में दोनों सार्वजनिक उपक्रम सहयोग करें। उन्होंने सीएसआर मद से हाईवे में खंभों में लाईट और सड़कों में कैटआई लगाने के लिये भी कहा। मीणा ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि बुधवारी इलाके में अतिक्रमण बहुत ज्यादा है जिसे पुलिस और प्रशासन शीघ्र ही हटाएगा। चूंकि बुधवारी रेलवे के क्षेत्र में है इसलिये अतिक्रमण हटाने में रेलवे सहयोग करे। उन्होंने रेलवे क्षेत्र में प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिये। बैठक का उद्देश्य सभी विभागों के मध्य समन्वय के साथ जल्दी से जल्दी विकास कार्यों को पूर्ण करने का रहा। डॉ अलंग ने सभी विभाग के अधिकारियों से एक-दूसरे के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर लगातार चर्चा करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि समन्वय के साथ कार्य जल्दी पूरा हो इसके लिये प्रत्येक माह ये बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक में अपर कलेक्टर बी एस उइके, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, नगरीय प्रशासन, रेलवे, एनटीपीसी और
एसईसीएल के अधिकारी मौजूद रहे
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024