हाण्डीपारा में देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रायपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए हाण्डीपारा इलाके से एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट के दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस कार्रवाई का ब्योरा:
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलतराम पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में लगातार सक्रिय बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
22 जनवरी 2024 को मुखबिर और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि शिव नगर हाण्डीपारा निवासी अरुण यादव (29), पिता रामकुमार यादव, अवैध रूप से देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस को यह भी आशंका थी कि आरोपी किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकता है।
थाना आजाद चौक की टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चालू हालत में एक देशी पिस्टल बरामद की, जिसे जब्त कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:
आरोपी अरुण यादव के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 23/2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पिस्टल की खरीद-फरोख्त और अन्य मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा बताया है और नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।