युवा नेता उमेश यादव ने किया मंत्री लखनलाल देवांगन का भव्य स्वागत

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाया जश्न, विकास और समाजसेवा का बना संगम
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। श्रम एवं उद्योग मंत्री तथा कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन को हाल ही में आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में प्रशांति वृद्धाश्रम में भावपूर्ण व भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत मंत्री देवांगन को महामाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर हुई। इस दौरान महापौर संजू देवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल तिवारी, युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र देवांगन, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री देवांगन को उनके नए प्रभार के लिए बधाई दी और कोरबा जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
बुजुर्गों के संग केक काटकर साझा की खुशी
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब मंत्री देवांगन ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ केक काटा और उनके बीच मिठाई व फल वितरित किए। इस आत्मीय क्षण ने वहां मौजूद हर किसी के मन को छू लिया। बुजुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान और युवाओं की भागीदारी ने समारोह को सामाजिक सरोकार का रूप दे दिया।
समाजसेवी और पत्रकार भी रहे शामिल
इस आयोजन में यादव समाज के संरक्षक और पूर्वांचल विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष कमलेश यादव, समाजसेवी हरिकेश यादव, वरिष्ठ एवं अधिमान्य पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर, बृजेश यादव, प्रमोद जांगड़े, सागर, टीवानी समेत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री देवांगन को कोरबा जिले को एल्युमिनियम पार्क दिलाने में किए गए विशेष प्रयासों के लिए आभार जताया।
मंत्री देवांगन ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिले के औद्योगिक विकास, रोज़गार सृजन और समाजसेवा की दिशा में सतत कार्य करते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोरबा को उद्योग जगत की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।