कोरबा :- रेत चोरी की खबरों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने खनिज विभाग को आज बालको ब्लीचिंग प्लांट के पास मौजूद रेत से भरे हाइवा के जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। पुख्ता सूचना मिलने के करीब ढाई घण्टे बाद पहुंचे खनिज के सैनिकों ने जब जांच का दिखावा किया तो एक एक कर रेत तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए बाद में तस्करों के मौके पर मौजूद नहीं होने का हवाला देकर सैनिक चलता कर गए। जबकि मौके पर मौजूद रेत से भरी हाइवा से लगातार पानी टपक रहा था जो इस बात की चीख चीखकर गवाही दे रहे थे रेत नदी से अवैध उत्खनन कर लाई गई है। मौजूदा स्थिति में 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद रेत तस्करों कर हौसले इस कदर बुलंद है कि नदी में पोकलेन लगाकर न केवल रेत का उत्खनन किया जा रहा बल्कि अवैध परिवहन कर उसे बालको के ब्लीचिंग प्लांट में ऊंचे दामों में खपाया भी जा रहा है। यहां एक दो नहीं बल्कि 12 से अधिक हाइवा चोरी की रेत के साथ मौके पर मौजूद थे सूत्र बताते है कि आज लाई गई हाइवा का संचालन बी एन साहू और मनीष देवांगन द्वारा किया जा रहा था। रेत खपाने के लिए भंडारण से जुगाड़ में रॉयल्टी पर्ची जुगाड़ में तस्कर लगे हुए थे इसी बीच कलेक्टर के निर्देश पर माइनिंग अधिकारी ने जांच टीम मौके पर भेज दी लेकिन जो टीम मौके पर पहुंची उनकी कार्यशैली संदेहास्पद नज़र आई जिसकी वजह से आज रेत चोरी का प्रकरण दर्ज नहीं हो सका है। हालांकि यह कोई एक रात का खेल नहीं है जिस तरह से कलेक्टर ने मामले में सजगता दिखाई है उससे यह साफ है कि आने वाले समय मे रेत तस्करों पर कार्रवाई तय है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024