सूचना के अधिकार के तहत कार्यशाला

बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के तहत कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में आज जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक एवं परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के तरूणधर दीवान के द्वारा विभिन्न विभागों के जनसूचना अधिकारियों को ट्रेनिंग दिया गया। किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना के अधिकार के तहत ऑनलाईन मांगी गई जानकारी को 30 दिवस के अंदर जवाब दिया जाना है। यदि पक्षकार संतुष्ट नहीं होते तो प्रथम अपीली अधिकारी को प्रेषित किया जा सकता है। कार्यशाला कार्यालय कलेक्टर के नोडल अधिकारी सुश्री रजनी भगत के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी विभाग के जनसूचना अधिकारी कार्यशाला में शामिल हुए।