September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
मनोरंजन

शाहरुख खान के फिल्मों से ब्रेक लेने वाले फैसले पर पत्नी गौरी को है खुशी, कही ये बात

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बॉलवुड के बादशाह शाहरुख खान काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं। शाहरुख लास्ट फिल्म जीरो में नजर आए थे। शाहरुख ने कहा है कि वो ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल कोई प्रोजेक्ट में काम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद से ही फैन्स को उनकी अगली अनाउंसमेंट का इंतजार है। फैन्स इसके लिए इतना बेसब्र हैं कि रह-रहकर ट्विटर पर शाहरुख का नाम ट्रेंड करने लगता है। अब फैन्स को शाहरुख खान के आने वाले जन्मदिन (2 नवंबर) को उनकी अगली फिल्म की घोषणा की उम्मीद है। शाहरुख के इस ब्रेक से फैन्स भले ही दुखी हैं, लेकिन शाहरुख की पत्नी गौरी इससे खुश हैं। गौरी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के ब्रेक के बारे में बात की और कहा, मुझे लगता है कि इसकी जरूरत थी। मैं अब कहीं भी आ-जा सकती हूं और वो घर पर रहेंगे। वो अबराम का अच्छाल ध्यान रखते हैं। अगर मैं अबराम के लिए नहीं हूं तो वो रहेंगे।
गौरी ने सुहाना और आर्यन को मिलने वाले मीडिया अटेंशन पर कहा कि दोनों विदेश में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए वह मीडिया के कैमरों से दूर हैं। उन्हें इसकी चिंता नहीं करनी पड़ती है।
हाल ही में सुहाना की ये फोटो हुई वायरल…
हाल ही में सुहाना की कुछ नई तस्वीरें सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सुहाना खान की यह फोटो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में सुहाना खान व्हाइट टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. हाफ पोनी टेल के साथ सुहाना खान का लुक बहुत प्यारा लग रहा है. इसके अलावा सुहाना खान की एक और फोटो ने सबका खूब ध्यान खींचा था, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही थीं.

Related Articles

Check Also
Close