February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
BREAKING: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए का वीडियो बेचा..पुलिस ने 113 लोगों को किया चिन्हितमहा रुद्राभिषेक कि तैयारी पूर्ण शिवरात्रि के दिन निकलेगी भगवान शंकर कि बारातछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज सेभिलाई इस्पात संंयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस ने तोड़ा सर्वकालिक रिकॉर्डविश्व के आधे से अधिक सनातन धर्मावलंबी लगा चुके है महाकुंभ में डुबकी : आदित्यनाथजिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्नउपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण महोत्सव का किया शुभारंभपंचायत चुनाव : परिणाम आने के बाद दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, मारपीट में 11 लोग हुए घायलचुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में पहुंचा था शिक्षक, सस्पेंडअज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ तेंदुआ, गरियाबंद में चल रहा इलाज…
छत्तीसगढ़रोचक तथ्य

बेखौफ घूम रहे अपराधी को आखिर क्यों नहीं पकड़ रही है पुलिस ? खुलेआम थाने के बाहर घूमता रहता है लूटपाट का आरोपी 

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा। करीब 15 माह पहले की एक वारदात आप सभी को याद होगी। जब आधीरात दो बदमाश राइसजादे मेन रोड स्थित पॉम माल के ओ एन सी (वन नाइट क्लब) में जबरन घुस आए। लात मार कर दरवाजा खुलवाया, फिर गुंडागर्दी करते हुए शराब की बोतलें गटकी। मना करने पर गाली गलौज और गल्ले से 2000 रूपए लूट कर ऐसे चल दिए, जैसे कोई जंग जीती हो। ओएनसी के मैनेजर की रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस ने एफआईआर भी की पर शहर में बेखौफ घूमते आरोपियों को ढूंढने में एक साल लग गए। हाल ही में एक आरोपी सुदामा कलवानी को गिरफ्तार कर लिया गया पर दूसरे की तलाश शायद जारी है जो आए दिन कोतवाली समेत थाने चौकी के अपने दोस्तों का हाल जानने पहुंचता रहता है। पीड़ित ने पुनः एक शिकायत एसपी के समक्ष पेश करते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। उसका कहना है कि खुलेआम शहर सीना ताने घूम रहे दूसरे आरोपी से उसे जान का खतरा है, जो कहता फिरता है कि उसकी पहुंच के आगे पुलिस कुछ नहीं, जो उसे पकड़ने की हिमाकत कर सके।

खुद को बड़ी राजनीतिक पहुंच वाला कहकर लोगों को डराने धमकाने के कारोबार के लिए चर्चित इस दूसरे आरोपी को अब भी पुलिस कार्यवाही का कोई डर नही। एसपी से यह शिकायत में लिखा है कि पुलिस चौकी सीएसईबी के अपराध कमांक-1298/2022 धारा-457, 392, 384, 294, 506, 34 भादवि के आरोपी को पुलिस द्वारा पैसा लेकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। असलम का कहना है कि शहर के वन नाईट क्लब पॉम मॉल में 24 दिसंबर 2022 की दरम्यानी रात एक घटना हुई। इस के संबंध में यह अपराध विभिन्न धाराओ के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया और विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा जिन धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वह काफी गंभीर एवं संज्ञेय मामला है, जिस पर तत्काल संज्ञान लिया जाना न्यायोचित एवं नितांत आवश्यक था। बावजूद इसके पुलिस ने देरी की। विवेचना के बाद एक आरोपी को लम्बे समय बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पर इस प्रकरण में दूसरे आरोपी को खुला छोड़ दिया गया है। जो कि प्रतिदिन कोतवाली एवं सीएसईबी चौकी के अंतर्गत भ्रमण करता है। सीएसईबी चौकी के बाजू में टपरी-पान ठेला में प्रतिदिन नजर आता है। आरोपी काफी शातिर तथा अपने आप को पैसे वाला कहते हुए राजनीतिक पहुंच बताता है।पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, ऐसा कहते हुए शहर में आई दिन घुमते हुए नजर आता हैं। इस तरह से पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा करता है। ऐसी स्थिति में जनता का पुलिस विभाग पर से अविश्वास करना जायज होगा। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि उसका नाम इस सूचना के रूप में गुप्त रखा जाना उचित होगा। अन्यथा उसकी जान को खतरा होने की आशंका भी व्यक्त की है।शिकायतकर्ता ने एसपी से निवेदन किया है कि, इन तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की की जाए, ताकी जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे।

तब वसूली के लिए सरपंच सिर पर अड़ाई बंदूक, पुलिस नतमस्तक

शिकायत पत्र में जिक्र है कि पूर्व में दूसरे आरोपी ने उरगा में अवैध रेत उत्खनन के मामले में वसूली करने के नियत व अवैध रेत परिवहन करते हुए उरगा के सरपंच के सिर पर बंदूक रखकर जान से मार देने की धमकी भी दी थी। बावजुद पुलिस द्वारा उस प्रकरण में भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है। इस प्रकार से उपर पुलिस की कार्यवाही नही होने से पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान के साथ रकम के लेन देन के संबंध में आरोपी को विशेष सुविधा प्रदान करने जैसा प्रश्न उत्पन्न होता है और इस प्रकार से लॉ-एण्ड-ऑर्डर को मुँह चिढाने जैसी हरकत स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close