ये क्या इस बार निगम सभापति ने करा दी मंत्री की फजीहत, स्थानीय लोगो के हंगामे के बाद भूमिपूजन करने नहीं पहुंचे मंत्री, स्थानीय जनता को दरकिनार कर एक समाज को खुश करने की थी तैयारी, लोगो की फटकार के बाद उल्टे पांव लौटे सभापति टीम के साथ…
कोरबा। आज सुबह- सुबह कांग्रेस के सभापति के कारण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बड़ा अपमानित होना पड़ा। जी हां सही सुना आपने कोरबा के कुंवाभट्टा के लोगों ने भूमिपूजन करवाने पहुंचे निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी समेत कांग्रेसी नेताओं को जमकर सबक सिखाते मौके से चलता कर दिया बवाल कटता देख मंत्री सभापति पर ही नाराज हुए और मौके पर ही नहीं पहुंचे। मामला सोनी समाज के भूमिपूजन से जुड़ा हुआ है। यहां सभापति श्याम सुंदर सोनी सुबह सुबह क्रीज कुर्ता पहन सोनी समाज के भवन के शिलान्यास की तैयारी में पहुंच गए यहां राजस्व मंत्री के हाथो शिलान्यास होना था लेकिन मंत्री पहुंचते उससे पहले ही नेहरूनगर से लगी बस्ती कुंवाभट्टा के लोग मुख्य मार्ग पर जमा होकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विरोध करने लगे हंगामा बरपता देख सभापति मौके पर पहुंचे तो लोग उनको खरी खोटी सुनाने लगे।
कुंवभट्टा के लोगो का साफ कहना था कि पूर्वांचल विकास समिति के भवन के बगल की रिक्त भूमि पर पिछले चुनाव से पहले कोरबा विधायक ने कुंवाभट्टा के लोगों के लिए सर्व समाज समुदायिक भवन निर्माण की बात कही थी पर पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां भवन का निर्माण नहीं हुआ कई बार वादों को याद भी दिलाया गया पर हर बार आश्वासन का झुनझुना ही मिला। अब जब दुबारा चुनाव नजदीक है तो मंत्री ने जयसिंह अग्रवाल के करीबी व नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी को ये जमीन दान में देते उनके समाज की भूमि दी जा रही है। 6 माह जब हम अपने पैसे से यहां चबूतरा बनाते है तो निगम के अधिकारी नेताओ के दबाव में तोड़वा दे रहे अब जाकर आज ये जमीन सोनी समाज के नाम कर उनके सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल भूमि पूजन करने वाले है।
इसकी जानकारी बस्ती के आम जनता को लगते ही वो बौखला गए विरोध करने सपरिवार सड़क पर उतर आए और उक्त स्थान पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं को गरीब विरोधी व अवसर वादी कहते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिए जिससे वहां मौजूद नेताओं के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी और मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बजाए अपने को इस जगह से दूर रखना उचित समझें। जैसे ही चुनाव नजदीक आया है राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा सरकारी भूमि का बंदरबांट शूरू कर दिया गया है, और सिर्फ फर्जी घोषणाओ का अंबार लगा दिया गया है भले ज़मीनी स्तर पर वो काम हो पाएं या नहीं पर चुनावी लोलीपॉप तो जनता को दिया ही जा सकता है ! ख़बर है कि विरोध करने वाले एक युवक को नेताजी ने पुलिस के हवाले भी कराया है ऐसे में बस्ती में गुस्से का माहौल देखा जा रहा है।
सत्ता बल का खुलकर उपयोग अगर छत्तीसगढ़ में कहीं पर हो रहा है तो सिर्फ कोरबा में ,, समाज के नाम पर बांटने का काम जोरों पर है,, अपने राजनीतिक फायदे के लिए शहर के अमन चैन और भाईचारे को बांट कर नया नया विवाद शुरू किया जा रहा है।।खैर जैसी करनी वैसी भरनी खुब फजीहत होने के बाद इन नेताओं का अब उक्त स्थान पर अब क्या किया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024