August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
किश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसरबिलासपुर में आर्किटेक्ट फर्जीवाड़ा : 10 साल से चल रहा था नक्शा पासिंग का खेल, असली खुलासा अब हुआASI का भ्रष्ट खेल उजागर: रिश्वत लेकर आरोपी को लौटाया जब्त मोबाइल, कोर्ट आदेश को दिखाया ठेंगा — शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो वायरलमहिला अधिकारी ने डीएमसी के खिलाफ की थी झूठी शिकायत ! प्रशासन की जांच में आरोप पाए गए गलत, किसके शह पर बिछाए गए थे मोहरे पढ़िए पूरी रिपोर्ट…शोक समाचार :  पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहेONC BAR पर प्रशासन की चुप्पी पर उठा विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गी
नेशनल

WFI चीफ बृजभूषण की बढ़ी मुसीबत, चश्मदीद इंटरनेशनल रेफरी ने ‘बैड टच’ पर किया बड़ा खुलासा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे. इस बीच नाबालिग पहलवान के पिता ने अपना बयान बदल लिया. वहीं इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि पिछले साल मार्च में जब लखनऊ में एशियाई चैंपियनशिप से पहले ट्रायल के अंत में फोटो क्लिक करा रही थी तब बृजभूषण ने मुझे गलत तरीके से छुआ था. महिला पहलवान के इन आरोपों को अब इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने पुष्टी की है.

 

रेफरी जगबीर सिंह ने सुनाया आंखों देखा हाल

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने पुलिस के सामने गवाही दी है. जगबीर ने घटना के दौरान की फोटो भी दिखाई. उन्होंने बताया कि फोटो सेशन के दौरान वो आरोप लगाने वाली महिला पहलवान और बृजभूषण के पास ही खड़े थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने बृजभूषण को महिला पहलवान के बगल में खड़े देखा. उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया, कुछ बुदबुदाई और वहां से दूर चली गई. वह अध्यक्ष के बगल में खड़ी थीं, लेकिन फिर सामने आ गई. मैंने देखा कि महिला पहवान असहज हो गई थी. उसके साथ कुछ तो गलत हुआ था.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं देख नहीं पाया था असल में हुआ क्या था, लेकिन उसके (बृजभूषण) के हाथ पैर तो बहुत चलते थे. इधर आ जा, उधर खड़ी हो जा. उसके (महिला पहलवान) के बर्ताव से समझ आ रहा था कि उस दिन कुछ गलत हुआ है.’ बता दें कि जगबीर सिंह इस केस में 125 अहम गवाहों में से एक हैं.

 

FIR में क्या आरोप?

 

महिला पहलवान ने FIR में पूरी कहानी बताई है. फोटो सेशन के दौरान क्या हुआ था, इस बारे में पहलवान ने बताया कि- ‘चूंकि मैं सबसे लंबे पहलवानों में से एक थी, इसलिए मुझे आखिरी लाइन में खड़ा होना था. जब मैं आखिरी पंक्ति में खड़ी थी और दूसरे पहलवानों के आने का इंतजार कर रही थी, तभी बृजभूषण मेरे पास आकर खड़ा हो गया. मैंने अचानक अपने नितंब पर एक हाथ महसूस किया. मैंने पीछे मुड़कर देखा और मैं हैरान रह गई. बृजभूषण ने अपने हाथ मेरे नितंबों पर रख दिए थे. गलत तरह से छून के लिए .बचने के लिए मैंने तुरंत उस जगह से दूर हटने की कोशिश की. हालांकि, जब मैंने वहां से जाने की कोशिश की, तो उसने जबरन मेरा कंधा पकड़ लिया. मैं टीम की तस्वीर खिंचवाने से नहीं बच सकती थी, इसलिए मैंने आरोपी से दूर जाकर पहली पंक्ति में बैठने का फैसला किया.’

 

बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज

 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों की शिकायतों के आधार पर दो FIR दर्ज की हैं. शिकायत में WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर ‘सेक्शुअल फेवर’ की मांग करने के कम से कम दो मामले हैं, यौन उत्पीड़न की करीब 15 घटनाएं हैं जिनमें गलत तरीके से छूने के 10 मामले शामिल हैं. इसके अलावा यौन उत्पीड़न के भी आरोप हैं जैसे स्तनों पर हाथ रखना, पेट को छूना. महिला पहवान के इन आरोपों पर 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली अनीता ने भी गवाही दी है. अनीता ने कहा कि ‘महिला पहलवान ने उसे विदेश में टूर्नामेंट के दौरान एक घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि बृजभूषण ने कथित तौर पर उसे अपने कमरे में बुलाया था और उसे ‘जबरन’ गले लगाया.’

 

15 जून तक धरना स्थगित

 

पहलवानों ने इस मामले में बुधवार को सरकार के बुलावे पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपना आंदोलन 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. इसी दिन बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव जून के अंत तक होंगे.

123
123

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close