Welcome 3: अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, टीजर के साथ किया ‘वेलकम 3’ का एलान

अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। खिलाड़ी के इस खास दिन पर फैंस को एक खास तोहफा मिला है। उनकी आगामी फिल्म ‘वेलकम 3’ का एलान हो गया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है। ‘वेलकम 3’ का टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है। यह वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा हो गया है।
इस साल होगी रिलीज
वेकलम 3 में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल समेत कई शानदार सितारों का मेला जुटेगा। दिलचस्प बात है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं।
कॉमेडी से भरपूर है प्रोमो
जियो स्टूडियो के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से इसका प्रोमो जारी किया गया है। नाम की तरह ही प्रोमो में भी जंगल का दीदार हो रहा है। पूरी स्टारकास्ट जंगल में खड़ी है। सैनिकों वाला परिधान पहनकर और हाथों में बंदूकें थामकर सभी एक साथ श्वान की तरह मुंह से आवाज निकालते हैं। इसके बाद ‘वेलकम’ गीत गाते नजर आते हैं, जिसमें आपस में ही इनके बीच नोंकझोंक होती है। यह नजारा ही अपने आप में फिल्म के प्रति उत्सुकता जगाने के लिए काफी है।.
अक्षय कुमार ने साझा किया पोस्ट
जहां अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, जॉनी लीवर जैसे दिग्गज हों वहां दर्शकों को कॉमेडी का जबर्दस्त डोज मिलेगा, इस बात की पूरी गारंटी है। यह इस साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर साबित होगी। अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘खुद को और आप सबको एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको यह पसंद आए और आप शुक्रिया कहेंगे, तो मैं ‘वेलकम’ (3) कहूंगा’।