शोक : बालको के प्रतिष्ठित नागरिक अरुण राठौर के पुत्र निश्चय का 18 वर्ष की अल्पायु में दुखद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
कोरबा। बालकोनगर के प्रतिष्ठित नागरिक अरुण राठौर के पुत्र निश्चय राठौर का दुखद निधन हो गया। वह बाइक पर किसी काम से निकला था और एक स्थान पर दुर्घटना का शिकार हो गया। महज 18 वर्ष की अल्पायु में इस युवा के असमय चले जाने से क्षेत्र में शोक की लहर है।
निश्चय ने परिवार के साथ मिलकर भोजन किया और फिर कुछ देर में किसी काम से जाकर आने की बात कहकर घर से अपनी बाइक पर निकला था। इसके बाद उसकी दुर्घटना में घायल होने की खबर पहुंची। राहगीरों की मदद से उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने अंतिम सांसें ली। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस जगह यह दुखद दुर्घटना हुई, वहां काफी बड़ा ब्रेकर है। पहले भी कई बार हादसे भी हो चुके हैं। खासकर इस ब्रेकर से अनजान लोग उसकी चपेट में अक्सर आ जाते हैं। ऐसे खतरनाक और अब जानलेवा बन चुके इस ब्रेकर को हटाए जाने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को समय रहते रोका जा सके।