November 10, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
जनजातीय गौरव दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता 13 सेकेन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने तकनीकी उपकरणों की प्रदर्शनी का किया अवलोकनरायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का होगा भव्य आयोजनमतदान दिवस और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरणरोजगार कार्यालय में 22 को मेगा प्लेसमेंटनगर पंचायत अध्यक्ष की पिटाई के बाद बलौदाबाजार में तनावकोरबा में जीएसटी टीम की छापेमारी, कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर कार्रवाईजनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह 15 को, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभकृषि वैज्ञानिकों ने किया तिलहनी फसलों का निरीक्षणविधायक अटामी ने किया विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का शुभारंभ
छत्तीसगढ़

बारिश के मौसम में तेजी से बढ़ा शिवनाथ नदी का जलस्तर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article


निगम ने सैनिक कमान्डेट को लिखा पत्र

दुर्ग । नगर पालिक निगम, दुर्ग विगत दिनों से लगातार बारिश व जल संसाधन विभाग द्वारा काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण शिवनाथ का जलस्तर बढ़ते जा रहा है, और जारी भी है, जिससे नगर निगम, दुर्ग के दोनो एनिकट के आसपास काफी मात्रा में कचरा आ रहा है, व इनटेकवेल के इनलेट जालियों में कचरा फंस रहा है। लगातार जलस्तर बढऩे के कारण सफाई कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी फिल्टर प्लांट तक पहुंच नहीं पा रहा है व टंकियों को भरने में विलम्ब हो रहा है,अथवा जलप्रदाय प्रभावित हो रहे है। इनटेक वेल की जाली से कचरे की सफाई हेतु नगर सैनिक कमान्डेट को पत्र लिखा गया है।

यदि एनडीआरएफ  की स्पेशल टीम के द्वारा सफाई कार्य संभव हो पायेगा। तभी दोनो समय में जलप्रदाय हो पायेगा। अन्यथा शहर की जलप्रदाय एक ही समय होने की संभावना बन रही है। जल स्तर कम होने पर व कचरे की सफाई के बाद ही जल प्रदाय सामान्य रूप से दोनो समय हो पायेगा। बारिश के मौसम में शिवनाथ का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे शिवनाथ नदी तट में लगे 24 एमएलडी के इंटकवेल में कचरा आने की बार बार शिकायतो के कारण घरों में पेयजल सप्लाई में दो दिनों से बाधा आ रही है।

महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्रकर एवं जलकार्य प्रभारी संजय कोहले के निर्देश पर जलकार्य विभाग के सहायक अभियंता गिरीश दीवान द्वारा जिला सैनिक कमांडेंट के टीम को पत्र लिखकर 24 एमएलडी इंटकवेल के 40 फिट गहराइयों में उतरकर पम्पो फसे कचरे की सफाई करने के लिए अनुरोध किया गया है।बता दे कि 42 एवं 24 एमएलडी के इंटकवेल में कचरा फसने के कारण दिनाँक 24 दिन बुधवार को प्रथम पहरी में जलप्रदाय प्रभावित रहेगी। 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close